8% की जगह 4% DA देने से निराश हुए प्रदेश कर्मचारी, मोदी की गारंटी पूरा करे सरकार – संयुक्त शिक्षक संघ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आज मोदी की गारंटी पर पूरे देश को भरोसा है। छत्तीसगढ़ में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी की विष्णु देव सरकार के द्वारा भी लगातार छत्तीसगढ़ के जनता के लिए मोदी की गारंटी को पूरा किया जा रहा है। जिस तरह आम जनता के लिए मोदी की गारंटी दी गई है ,उसी तरह छत्तीसगढ़ में सेवारत लाखों कर्मचारियों के लिए भी मोदी की गारंटी दिया गया है।

जिसमें केंद्र के समान नियत तिथि से महंगाई भत्ता प्रदान करना प्रमुख है, और जिसके एरियर्स की राशि को जीपीएफ के खाता में डालने की बात मोदी की गारंटी के तहत ही दिया गया है। छत्तीसगढ़ की सरकार को मोदी की गारंटी को पूरा करने का समय आ गया है।

फैसला मोदी की गारंटी के विपरीत

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन कहा है की छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों का जुलाई 2023 से 4% एवं जनवरी 2024 से 4% कल 8% महंगाई भत्ता लंबित है। राज्य सरकार द्वारा माह जुलाई 2023 का 4% लंबित महंगाई भत्ता गत दिवस मार्च 2024 से देने का आदेश जारी किया गया जो कि मोदी की गारंटी के बिल्कुल ही विपरीत है और ऐसे में एक अविश्वास का माहौल पैदा होना स्वाभाविक है।

इस पर संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन सहित प्रांतिय पदाधिकारी श्रीमती ममता खालसा, ओमप्रकाश बघेल, अर्जुन रत्नाकर, गिरजा शंकर शुक्ला, सोहन यादव, नरोत्तम चौधरी, माया सिंह, रूपानंद पटेल, ताराचंद जायसवाल, सुभाष शर्मा, विजय राव , अमित दुबे आदि ने सरकार से मांग किया है कि मोदी की अन्य गारंटी की तरह ही कर्मचारियों के लिए किया गया मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए नियत तिथि से लंबित महंगाई भत्ता दिए जाने का आदेश जारी किया जावे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/C7QN0NrnwpXJTuXhHzgeBA

यह खबर भी जरूर पढ़े

मुख्यमंत्री साय ने लिये अधिकारी-कर्मचारियों तथा मीडिया के हित में ये पांच अहम फैसले, पढिए पूरी खबर

Related Articles

Back to top button