स्टेडियम के पास मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- धमतरी जिले में स्टेडियम के पास एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि मृतक ड्रायवरी का काम करता था। आशंका जताई जा रही हैं कि युवक की हत्या कर शव को फेका गया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम खरतुली के रहने वाले युवक खिलेश्वर साहू का शव ग्राम पोटियाडीह में मिला है। मृतक ड्राइवर का काम करता था। शनिवार रात को वह अपने घर से कही जाने के लिए निकला, लेकिन वापस लौटकर घर नहीं आया। परिजनों ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की लेकिन युवक की कोई जानकारी नही मिली। इसी दौरान रविवार को पोटियाडीह स्टेडियम के पास एक युवक की लाश मिलने कि सूचना मिली।

मौत का कारण स्पष्ट नहीं

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान खिलेश्वर के रूप में की गई। पास ही मृतक का बाइक भी था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। आशंका जताई जा रही हैं कि हत्या कर युवक की शव को फेका गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HqB01UmKLQKLHvftVnzBd1

यह खबर भी जरूर पढ़े

तहसील कार्यालय के पीछे मिली वकील की लाश: जांच में ये बात आई सामने

Related Articles

Back to top button