राजिम ब्रेकिंग: 3 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागे चोर, दो आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- राजिम क्षेत्र में रुपयों से भरे बैग के चोरी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने महासमुंद के भीमखोज से एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को रुपए सहित गिरफ्तार किया है। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पेण्ड्रा के रहने वाले 16 मार्च को संगीत कुमार यदु ने फिंगेश्वर थाना पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने बताया कि 16 मार्च को दोपहर करीब 12 बजे उसने आईडीबीआई बैंक राजिम से अपनी पत्नी ओमकुमारी यादव के बैंक खाते से 3,00,000 रुपए निकालकर पैसे बैग में रखकर दोपहर 3 बजे ग्राम बोरसी के कमलनारायण अंडा दुकान के सामने रुका और वहीं बाइक खड़ी कर बैग को गाड़ी के दोनों हैंडल के बीच रखकर दुकान में सामान खरीदने चला गया था।

सामान खरीदकर वापस आया तो बैग गायब था। बैग में अन्य दस्तावेज भी थे। मामले के शिकायत के बाद फिंगेश्वर पुलिस ने धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पतासाजी में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शिवा नेताम (32), नेहा यादव (22) संतोषी नगर वार्ड 3 भीमखोज थाना खल्लारी को गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HqB01UmKLQKLHvftVnzBd1

यह खबर भी जरूर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग: कोपरा पंचायत सचिव बर्खास्त, 69 लाख 52 हजार की होगी वसूली, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन