छात्र की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, बहन ने देखी लाश, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 18 वर्षीय छात्र की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद छात्र के शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला छुईखदान थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम अमलीडीह कला निवासी देवप्रकाश वर्मा (18 वर्ष) अपने घर पर अकेला था। इसी दौरान हत्यारे ने घर में घुसकर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि देवप्रकाश के घर में माता-पिता और दो बहने के साथ रहता था। उसके माता-पिता बाहर काम पर चले गए थे। घर में 2 बहनों में एक बड़ी बहन मधु मनरेगा में हाजिरी दिलवाने गई थी, जबकि 14 वर्षीय छोटी बहन नहाने गई थी।
छोटी बहन जब घर पहुंची, तो देवप्रकाश वर्मा लहुलूहान हालत में मरा पड़ा था। छोटी बहन चिल्लाते हुए घर से बाहर निकली और पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। लोगों ने घटना की जानकारी पिता को दी। देवप्रकाश के पिता ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साथ फारेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों को खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटना के इस्तेमाल किए खून से सनी कुल्हाड़ी को जब्त किया है। फॉरेंसिक टीम भी एक-एक सबूत जुटा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
हैवान बना पिता : 15 साल की बेटी की बेरहमी से हत्या, बेटी के इस हरकत से था नाराज