52 परी के 5 शहजादे गिरफ्तार, नवापारा पुलिस ने की कार्रवाई, एक दिन पहले 9 जुआरी हुए थे गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गोबरा नवापारा पुलिस अवैध सट्टा और जुआरियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। सोमवार को जुआ खेलते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी देर रात सड़क के किनारे खुलेआम जुआ खेल रहे थे। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो छापेमार कार्रवाई की। मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है। नवापारा पुलिस ने एक दिन पहले ही 9 जुआरियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की थी।

जानकारी के अनुसार गोबरा नवापारा पुलिस को सोमवार को देर रात सूचना मिली कि नवापारा के सहारा देव चौक के पास सड़क किनारे कुछ लोग अवैध तरीके से जुआ खेल रहे हैं। थाने से पुलिस की टीम को आरोपियों की घेराबंदी के लिए रवाना किया गया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी तुलसी साहू, रेखा राम निषाद, तुलेश साहू, नदी राम साहू, मनहरण लाल साहू है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 5480 रुपए कैश भी जब्त किया है। इनके खिलाफ पुलिस में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

बता दें कि एक दिन पहले ही रविवार रात को नवापारा महानदी किनारे घटोरिया पारा के पास अवैध रूप से जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें लव निषाद उम्र 20 साल, प्रदीप कंसारी 34 साल, दिलीप कंसारी 32 साल, मूलचंद नेम 18 साल, मनीष उर्फ मोनू कंसारी 22 साल, राकेश कंसारी 38 साल, उत्तम कुमार साहू 24 साल, देवेंद्र कुमार साहू 21 साल, कमल कंसारी 32 साल के कब्जे से 5050 रुपए की जब्ती की गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

खुलेआम चल रहा था जुआ फड़, नवापारा पुलिस ने की कार्रवाई, 9 जुआरी रंगे हाथों गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button