ट्रेलर ने मां-बेटे को कुचला, महिला की दर्दनाक मौत, पति CISF में है पदस्थ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला बाइक से गिरकर ट्रेलर के पहिए के नीचे गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि उसके बेटे को मामूली चोट आई है। घटना दुर्ग जिले के भिलाई इस्पात क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार श्रीराम भोसले CISF (केन्द्रीय आद्योगिक सुरक्षा बल) में हवलदार के पद पर पदस्थ है। अभी वे पश्चिम बंगाल में चुनाव ड्यूटी में गए हैं। वे भिलाई तालपुरी में अपनी पत्नी प्रमिला भोसले और बेटा विशाल के साथ रहते है। सोमवार प्रमिला भोसले अपने बेटे विशाल भोसले के साथ मार्केट गई थी। दोपहर करीब 12 बजे समान लेकर घर लौट रही थी, तभी ट्रेलर की चपेट में आ गए।

हादसा इतना भयंकर था कि विशाल बाइक से दूर जा गिरा, जबकि बाइक के पीछे बैठी उसकी मां वहीं गिर गई और ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गई। प्रमिला का सिर कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विशाल ने घटना की जानकारी अपने पिता को दी, तो वे परेशान हो गए। उन्होंने तुरंत अपने परिचितों को सूचना दी।
घटना की सूचना पर पुलिस की टीम, CISF के जवान और बड़े अधिकारी वहां पहुंचे। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के मरचुरी में भिजवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
बेटी का अश्लील वीडियो वायरल, बदनामी के डर से मां ने की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला











