राजिम ब्रेकिंग: फांसी पर लटके मिला अज्ञात शख्स का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ एक व्यक्ति का शव फाँसी पर लटके हुए मिला है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम बोरसी से रक्सा मार्ग पर बुधवार सुबह एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटके हुए मिला है। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। 

पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है। वहीं आसपास के गांव और लोगों से पूछताछ कर रही है।

वीडियो :-

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

मालगाड़ी से कटकर युवक का सिर हुआ धड़ से अलग, फिंगेश्वर क्षेत्र का रहने वाला था युवक, वीडियो

Related Articles

Back to top button