राजिम रायपुर महानगरी बस यूनियन संघ की बैठक संपन्न, शिवशंकर देवांगन चुने गए अध्यक्ष, शुभचिंतकों ने दी बधाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम रायपुर महानगरी बस यूनियन संघ की बैठक गत दिनों आहूत की गई थी। बैठक में बस संचालन से संबंधित मार्ग में आने वाली सभी प्रकार की दिक्कतों पर चर्चा करते हुए विचार विमर्श किया गया। संघ के पूर्व अध्यक्ष हाजी अरशद चांगल ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्ग में किस तरह अच्छे से बसों का संचालन किया जाए जिसमे आम जन को किसी प्रकार की तकलीफे न आये, शहरी क्षेत्रों के अंदर बसों के स्पीड को कम रखना सहित अनेक मुद्दों पर विचार विर्मश किया गया। जिसमें सभी गाड़ी मालिको ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।

अंत मे सभी बस मालिको द्वारा सर्वसम्मति से शिवशंकर ( सिल्लू ) देवांगन नवापारा को राजिम रायपुर महानगरी बस यूनियन संघ का अध्यक्ष चुना गया। सूर्यकांत शुक्ला, रमेश तिवारी, हाजी अरशद चांगल, हेमंत साहु, योगेश साहू, प्रशांत साहू, समीम भाई, प्रहलाद यादव, शकुर मोहम्मद, श्रीकांत सिन्हा, इम्तियाज सोलंकी, उदय यादव, गोलू यादव, राजा यादव, जितेंद्र देवांगन, योगेश शुक्ला, दीपक वर्मा, मनोज, अनिल साहू सहित अनेक शुभचिंतकों ने नवीन अध्यक्ष को बधाई दी।

शिवशंकर ने अध्यक्ष का पद सौंपे जाने पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है। वह उसका निर्वहन करने के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

स्कूली बसों की जांची गई फिटनेस, 86 बसें अनफिट, चालक एवं परिचालकों का भी किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

Related Articles

Back to top button