नाबालिग को अपहरण कर ले गया इंदौर, 4 महीने तक करता रहा यौन शोषण, पुलिस ने किया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में एक नाबालिग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग को प्यार के जाल में फंसी लिया फिर उसे अगवाकर इंदौर ले गया, जहां उसने 4 महीन तक रखा रहा और नाबालिग का शारीरिक शोषण करता रहा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला कोंडागांव जिले का है।

जानकारी के अनुसार 1 फरवरी 2024 को नाबालिग के पिता ने कोंडागांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया कि उसकी नाबालिग बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति कहीं ले गया है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं अज्ञात आरोपी की तलाश करने लगी। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि अजय ठाकुर किशोरी को बहला-फुसलाकर इंदौर ले गया है।

जिसके बाद पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद एक टीम इंदौर भेजी। इंदौर पहुंचकर पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर अजय ठाकुर (24) नांदियाखेड़ा, तहसील फरसुद, जिला खंडवा, मध्यप्रदेश) के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर लिया। आरोपी अजय ठाकुर को गिरफ्तार कोंडागांव थाना लाई, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी ने घर में घुसकर दिया घटना को अंजाम

Related Articles

Back to top button