बृजमोहन अग्रवाल का मंत्री पद से इस्तीफा, भावुक होकर बोले – रायपुर मेरा घर है और छत्तीसगढ़ मेरा परिवार है इनसे दूर नहीं रह सकता हूं

अब दिल्ली में बुलंद करेंगे रायपुर की जनता की आवाज: बृजमोहन अग्रवाल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सांसद के रूप में नई पारी की शुरुआत करने जा रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। मंत्रालय महानदी में आयोजित कैबिनेट बैठक के उपरांत बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपना इस्तीफा सौंपा। इस दौरान माहौल काफी गमगीन नजर आया। 

मेरे लिए काफी भावुक पल

पत्रकारों से बात करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, अब वो लोकसभा सांसद चुन लिए गए हैं। ऐसे में नियमों की बाध्यता के चलते उनको मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। यह मेरे लिए काफी भावुक पल है। पिछले 35 सालों से ज्यादा समय से विधायक हूं, पिछले 24 सालों से छत्तीसगढ़ विधानसभा मेरी कर्मस्थली रही है। ऐसे में इससे दूर जाना काफी इमोशन पल है। जिन मंत्री, विधायकों, अधिकारियों कर्मचारियों से रोज मुलाकात होती थी, अब कभी-कभी मिलेंगे इसका दुख स्वाभाविक रहेगा। जिस स्थान पर लंबे समय तक रहते हैं वहां से एक जुड़ाव हो जाता है पिछले 24 सालों से मैं छत्तीसगढ़ विधानसभा में रहा हूं इसलिए एक अलग सा जुड़ाव हो गया है।

रायपुर मेरा घर और छत्तीसगढ़ मेरा परिवार

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर की जनता, साथियों, कार्यकर्ताओं का अपनापन, लगाव, स्नेह, प्यार लगातार मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। जो संसद में उनको काम करने की शक्ति प्रदान करेगा। अभी तक रायपुर की जनता की आवाज विधानसभा में उठाता रहा हूं। अब उसे लोकसभा में बुलंद करूंगा।

रायपुर की जनता का मुझ पर बहुत बड़ा एहसान है जिसने आठ बार लगातार विधायक चुना और चाहे विधानसभा हो या लोकसभा दोनों जगह प्रचंड मतों से जीताकर भेजा। मेरा जीतने भी लोगों से संबंध हैं वो कभी न खत्म होने वाले संबंध हैं। रायपुर मेरा घर है और छत्तीसगढ़ मेरा परिवार है बृजमोहन अग्रवाल इनसे दूर नहीं रह सकता है।

विष्णु देव साय सहित मंत्रिगणों ने सांसद बनने पर किया सम्मानित

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में नवनिर्वाचित सांसद  बृजमोहन अग्रवाल को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने बृजमोहन अग्रवाल को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री अग्रवाल को सांसद निर्वाचित होने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बृजमोहन अग्रवाल देश में सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले सांसदों में शामिल हैं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर मंत्री श्री अग्रवाल द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की वे सतत रूप से आम जनता की सेवा करते आ रहे हैं। जनता ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया है। इस बार उन्होंने रिकार्ड मतों से विधानसभा और लोकसभा चुनाव जीतकर जनता के बीच अपनी लोकप्रियता साबित की है।

उप मुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा सहित मंत्री परिषद के सदस्यों ने श्री अग्रवाल को सम्मानित किया। बृजमोहन अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि आप लोगों के साथ मेरा हमेशा आत्मीय और अटूट रिश्ता रहेगा। उन्होंने सम्मान के लिए सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन