नवापारा क्षेत्र में हाइवा ने भेड़-बकरी के झुंड को रौंदा, 25 भेड़ और एक बकरी की मौत, हाइवा चालक के खिलाफ FIR दर्ज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार हाइवा ने सड़क पार कर रहे भेड़-बकरियों के झुंड को कुचलते हुए फरार हो गया। हादसे में 25 भेड़ और एक बकरी की मौत हो गई है। घटना के बाद सड़क पर जाम लग लग गया है। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने सुव्यवस्थित कराया। पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार नवापारा क्षेत्र के नवागांव-खण्डवा मार्ग में ग्राम परसदा के पास सोमवार शाम करीब 7 बजे तेज रफ्तार हाइवा सीजी 04 एनवी 2666 ने सड़क पार कर 300 मवेशियों (भेड़-बकरी) को चपेट में लेते हुए फरार हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा की रफ्तार बहुत तेज थी। हादसे के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि चालक नशे में धुत था। इस घटना में 25 भेड़ और एक बकरी की मौत हो गई। वहीं कई भेड़-बकरियां घायल हो गए। मवेशी चरवाहा सूरज यादव ने रोड किनारे कूद कर अपनी जान बचाई। वर्ना वह भी हाइवा की चपेट में आ जाता।

मवेशी मालिक को 3 लाख से अधिक का नुकसान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जोधराम गुर्जर ने बताया कि वह राजस्थान पाली जिला के ग्राम लोटोती का रहने वाला है। वर्तमान में नवापारा क्षेत्र में 300 भेड़-बकरियों को लेकर उड़ीसा की ओर जा रहा था। सोमवार को चरवाहा सूरज यादव एवं बाबूलाल भेड़ बकरी को चराकर वापस आ रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें 26 भेड़-बकरी की मौत हो गई। बताया गया कि मवेशियों की मौत से मालिक को 3 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी हाइवा चालक के खिलाफ धारा 279 के तहत अपराध दर्ज करा आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

पंचायत सचिव का जुआ खेलते और शराब पीते फोटो वायरल, जांच के लिए पहुंचे अधिकारी से बदतमीजी, कार्यवाही नही होने से सचिव के हौसले बुलंद

Related Articles

Back to top button