ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति,ओम प्रकाश माथुर बने सिक्किम के राज्यपाल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की गई है । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसके आदेश जारी किए है । विश्व भूषण हरिचंदन की जगह अब रमन डेका छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल होंगे। वहीं बीजेपी नेता संतोष गंगवार को झारखंड का राज्यपाल बनाया गया है साथ ही सिक्किम में भाजपा के दिग्गज नेता ओमप्रकाश माथुर को राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रपति भवन से जारी आदेश के अनुसार रमन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। रामेन डेका छत्तीसगढ़ के 9वें राज्यपाल होंगे। इसी तरह सीएच विजयशंकरको मेघालय, विष्णु देव वर्मा को तेलंगाना, ओम प्रकाश माथुर को सिक्किम, संतोष कुमार गंगवार को झारखंड, सीपी राधाकृष्णन कोमहाराष्ट्र, गुलाबचंद कटारिया को पंजाब और लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल बनाया गया है।

नए राज्यपालों की पूरी सूची :-

छत्तीसगढ़  रमन डेका
तेलंगाना विष्णु देव वर्मा
झारखंड संतोष कुमार गंगवार
सिक्किम ओम प्रकाश माथुर
राजस्थान हरिभाऊ किसनराव बागड़े
महाराष्ट्र सीपी राधाकृष्णन
पंजाब और चंडीगढ़ गुलाब चंद कटारिया
मेघालय सीएच विजयशंकर
असम लक्ष्मण प्रसाद आचार्य  मणिपुर का भी अतिरिक्त प्रभार

रमन डेका का परिचय

रमन डेका

छत्तीसगढ़ के नए नियुक्त राज्यपाल रामेन कुमार डेका असम राज्य से आते है । वे वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव है । भाजपा के वरिष्ठनेताओं में रमन कुमार डेका की गिनती होती है । रमन डेका लगभग 1980 के दशक से राजनीति में सक्रिय है। असम की  मंगलदोई सीट से सबसे पहले 2009 में सांसद निर्वाचित हुए । फिर 2014 में भी वे मंगदोई सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

Related Articles

Back to top button