नवापारा नगर की बेटी उपासना ने राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक, तीन बेटियों ने बढ़ाया नगर का मान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- पिछले दिनों बस्तर संभाग की मेजबानी में शालेय राज्य स्तरीय कराते चयन प्रतियोगिता (SGFI) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 8 सितंबर से 11 सितंबर 2024 तक किया गया। जिसमें रायपुर संभाग के कोच सेंसई राजेश गिलहरे व मैनेजर सुश्री वीना सिन्हा के मार्गदर्शन में शिवांश इंटरनेशनल स्कूल गोबरा नवापारा में अध्ययनरत कु. उपासना साहू ने स्वर्ण पदक एवं कु.पलनी विश्वकर्मा ने कांस्य पदक तथा शासकीय कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय नवापारा में अध्ययनरत कु. नेहा सतनामी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

शुभचिंतकों ने दी बधाई

उपासना साहू

प्रथम स्थान प्राप्त कर कु उपासना साहू ने अपना स्थान शालेय राष्ट्रीय स्तरीय कराते चयन प्रतियोगिता हेतु सुरक्षित किया हैं, जिस पर उक्त छात्राओं के अध्यनरत शाला शिवांश इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य चित्रकांत शर्मा एवं कन्या शाला की शाला विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती अन्नपूर्णा देवांगन, प्राचार्या श्रीमती सरिता नाश्रे, व्यायाम शिक्षिका ईशा बंजारे, कक्षा शिक्षिका प्रियंका साहू, तोप सिंह ध्रुव तथा नगर के SAGES नवापारा शाला विकास समिति अध्यक्ष सौरभ जैन, प्राचार्या श्रीमती संध्या शर्मा, व्यायाम शिक्षक शिवनंदन देवांगन व मंजु देवांगन शिक्षिका पूर्व माध्य. कन्या शाला, पालकगण सुनील साहू, संतोष वर्मा, हितेश साहू, दिनेश साहू, मनोज विश्वकर्मा एवं हेमलाल यदु ने छात्राओं एवं उनके कराते प्रशिक्षक सेंसाई राजेश गिलहरे सचिव, अभनपुर विकासखंड कराते संघ को बधाई देते हुए राष्ट्रिय प्रतियोगिता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

बता दे कि नगर की ये छात्राएं हरिहर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा में संचालित नवापारा कराते एकेडमी की नियमित छात्राएं है जिसके संचालक सेंसाई राजेश गिलहरे है। उक्त कराते एकेडमी ने पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को निखारा है जिसमें आर्या मोक्षिदा सेन, श्रद्धा साहू, पलक पाटकर, भुमिका साहू, प्राची साहू, हिमानी साहू, कामाख्या राव, कशिश यादव, कनिष्का, भावेश वर्मा, कुलदीप गिलहरे, सोमव्रत सिन्हा तथा अन्य खिलाड़ियों ने पूर्व वर्षो में अपनी बेहतर खेल कौशल तथा प्रदर्शन से जिला, राज्य व राष्ट्रिय स्तर जैसे विभिन्न स्तरों के कराते प्रतियोगिताओ में नवापारा नगर का नाम रोशन किया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम क्षेत्र की बेटी चेन्नई में सम्मानित : Li-Fi का मॉडल तैयार कर किया नाम रौशन, विदेशों से आए नामी वैज्ञानिकों के बीच बाल वैज्ञानिक का मिला सम्मान

Related Articles

Back to top button