तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, बाइक चालक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं मामले की जांच कर रही है। घटना मोहला थाना क्षेत्र का है।
बाइक चालक की मौके पर मौत
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब 6.15 बजे मोहला में बोलेरो वाहन और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि ग्राम हिड़कोटोला (मार्री) निवासी सुखदेव पुरामे बाइक क्र सीजी 07 सीडी 6971 में सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो वाहन सीजी 08 एपी 6466 ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में चालक बाइक से गिर गया। गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मोहला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं यातायात को क्लियर कराया गया। पुलिस बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, गाड़ी के उड़े परखच्चे











