स्वच्छता ही सेवा अभियान: नदी तट पर चला झाड़ू, श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश, कल गुलाब गार्डन में चलेगा अभियान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से प्रतिदिन स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर पालिका गोबरा नवापारा में रविवार को नेहरू घाट तथा महानदी के किनारे स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, पालिका उपाध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, स्वच्छता के ब्रांड एस्बेंडर, पार्षद गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सीएमओ प्रदीप मिश्रा समेत पालिका स्टॉफ मौजूद थे।

20 सिंतबर को नगर के विभिन्न मार्गों में साइकिल रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र गदिया, शिक्षक एस देवांगन, नगर पालिका सीएमओ प्रदीप मिश्रा समेत स्कूली बच्चे व आम नागरिक साइकिल में सवार होकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा अपने घर के आसपास तथा शहर को साफ और सुरक्षित रखने की अपील की गई।

सुलभ शौचालयों में सफाई अभियान

सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि अभियान के दौरान 2 अक्टूबर तक अलग-अलग स्तरों पर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएंगी। जिससे लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर उन्हें भी श्रमदान करने अपील किया जाएगा। इस अभियान से शहर स्वच्छता की ओर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को सामुदायिक केन्द्र व सुलभ शौचालयों में सफाई अभियान चलाया गया।

नेहरू घाट पर साफ-सफाई

इसी तरह आज रविवार 21 सितंबर को नदी तट, नेहरू घाट पर साफ-सफाई किया गया। जिसमें पालिका स्टाफ के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया और सभी को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। स्वच्छता अभियान मे सहभागिता निभाने वाले सभी लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया | सीएमओ ने बताया कि स्वच्छता को दैनिक जीवन के हिस्से के रूप में अपनाकर स्वच्छता के प्रति लोगों का व्यवहार परिवर्तन करना है। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को रायपुर रोड स्थित गुलाब गार्डन में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W

यह खबर भी जरुर पढ़े

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा : नवापारा में तीसरे दिवस हुआ मैराथन, शुक्रवार को निकलेगी साइकिल रैली, 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

Related Articles

Back to top button