नवापारा ब्रेकिंग: दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, शीतला तालाब में डूबने से युवक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, विसर्जन के दौरान शीतला तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को चीरघर में रखवा दिया है। मामला रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार नगर के विभिन्न पंडालों में विराजित माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शनिवार को किया गया। वहीं रविवार को कुछेक पंडालों के दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन जारी रहा। रविवार को विसर्जन के दौरान शहर के गोड़ पारा निवासी पंकज पिता पवन साहू (23 वर्ष) भी शीतला तालाब में मौजूद था। युवक प्रतिमा विसर्जन करने तालाब में उतर गया और अचानक डूब गया।

युवक को डूबता देख अन्य लोगों द्वारा उसे पानी से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना की सूचना के बाद गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर में रखवा दिया है। सुबह परिजनों की उपस्थित में पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

NEWS UPDATE…………….

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंग : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Back to top button