आधार आपरेटरों की तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल, सौंपा ज्ञापन, तीन दिन बंद रहेंगे आधार कार्य

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा नगर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में आधार आपरेटरों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए 18 से 20 नवंबर तक तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का ऐलान किया है। अपनी मांगों को लेकर आपरेटरों ने आज रायपुर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

राज्य के दो हजार से अधिक आपरेटरों ने चिप्स एजेंसी और यूआइडीएआइ के दिशा निर्देशों के तहत – हो रही समस्याओं पर नाराजगी जताई है। आपरेटरों का कहना है कि नई गाइड लाइन के अनुसार आधार केंद्रों को सरकारी परिसरों में स्थानांतरित किया जा रहा है, लेकिन चिप्स एजेंसी की ओर से आवश्यक आधार किट मुहैया नहीं कराई जा रही है, जिससे उनके कार्य बंद होने की स्थिति में हैं। आपरेटरों के अनुसार आधार बनाने के बदले मिलने वाले  कमीशन का भुगतान दिसंबर 2022 के बाद से लंबित है, जिससे उन्हे आर्थिक नुकसान हो रहा है।

इन समस्याओं के समाधान के लिए वे कई बार अपनी बात चिप्स के अधिकारियों के समक्ष रख चुके हैं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिला है। इसके अलावा शिविर में जाने पर कार्य स्थलों पर मारपीट और दुर्व्यवहार की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे उनकी मशीनों की क्षति होती है। साथ ही शिविर में आने जाने के दौरान किसी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए आपरेटरों ने अपने लिए 50 लाख रुपये तक के बीमा कवरेज की मांग की है।

आपरेटरों ने मांग की है कि चाइस सेंटरों को सरकारी परिसर घोषित कर In – HOUSE माडल में शामिल किया जाए।  साथ ही तकनीकी सहायता और आधार निगरानी समितियों में आपरेटरों की भागीदारी शामिल करने 7 बिंदुओं में अपनी मांग रखी हैं। उन्होंने बताया कि यदि तीन दिनों में समाधान नहीं मिलता तो आपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने हेतु बाध्य रहेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी : अब इस एप्प से मिलेगी उपलब्धता एवं ब्रांड की जानकारी, यहाँ से करें डाउनलोड

Related Articles

Back to top button