ब्रेकिंग : रायपुर जिले में कई तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के तबादले, नवापारा के भी तहसीलदार बदले

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले में कई तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का नवीन तबादला आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में रायपुर कलेक्टर डा गौरव सिंह ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार जिले के 6 तहसीलदारों और 4 नायब तहसीलदारों के प्रभार में फेरबदल किया गया है।
आदेश में नवापारा में पदस्थ तहसीलदार सृजन सोनकर को अति. तहसीलदार रायपुर बनाया गया है। उनके स्थान पर मनीष देव साहू को गोबरा नवापारा का प्रभार सौंपा गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ











