ब्रेकिंग : भीषण सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर से 5 युवकों की मौत, एयर बैग भी नहीं बचा पाया जान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां ट्रक और कार की टक्कर से रायपुर निवासी 5 युवकों की मौत हो गई। ये सभी कार से अम्बिकापुर घूमने निकले थे तभी यह हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए । कटर से काटकर युवकों के शव को निकाला गया। घटना अंबिकापुर जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर- बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गुमगा के पास रविवार सुबह एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार इतनी ​बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई थी कि उसमें सवार सभी लोग अंदर फंस गए थे जिन्हें कटर से काटकर बाहर निकाला गया। ये युवक रायपुर के चंगोराभाटा के रहने वाले थे और स्कोडा रैपिड कार से पांचों युवक मैनपाट जा रहे थे। तीन युवकों की पहचान दिनेश साहू, संजीव और राहुल के रूप में की गई हैं। दो युवकों का नाम अभी पता नहीं चल सका है।

रोड पर था घना कोहरा

मौके पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से युवकों को कटर से काटकर बाहर निकाला गया। जिसमें मौके पर 4 युवकों की मौत हो गई थी। एक युवक गंभीर रूप से घायल था जिसे अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन अभी नहीं पहुंचे हैं। ​​​​​​पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

बताया जा रहा है कि ठंडी के कारण सुबह नेशनल हाइवे पर घना कोहरा भी छाया हुआ था। आशंका है कि तेज रफ्तार में कोहरे के कारण कार चालक सामने से आ रहे ट्रक को देख नहीं पाया होगा। जिसके चलते यह भीषण हादसा हुआ है। कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के बाद सभी एयरबैग भी खुले हुए है लेकिन किसी की जान नहीं बच सकी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत, भारत माला प्रोजेक्ट में कर रहा था काम

Related Articles

Back to top button