नगरीय निकाय चुनाव: गरियाबंद जिले में वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया जारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया जारी है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टर दीपक अग्रवाल के साथ जिला प्रशासन आरक्षण की प्रक्रिया पूरा कराने जुटा हुआ है। गरियाबंद के आक्सन हाल भवन में वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया सुबह 12 बजे से शुरू हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में जिलेवासी मौजूद है।

बता दें कि गरियाबंद नगर पालिका में सबसे पहले वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसमें वार्ड 01 सांई नगर वार्ड में अनारक्षित, वार्ड नंबर 02 संतोषी मंदिर वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड नंबर 03 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड नंबर 04 नया तालाब वार्ड अनुसूचित जाति महिला, वार्ड नंबर 05 सिविली लाइन वार्ड अनुसूचित जनजाति, वार्ड नंबर 06 रामजानकी वार्ड अनारक्षित, वार्ड नंबर 07 रावण भाटावार्ड अनु जनजाति महिला, 08 गुरु गोविंद सिंह अनारक्षित महिला, वार्ड नंबर 09 अनारक्षित महिला, वार्ड 10 अनुसूचित जाति, वार्ड नंबर 11, 12 और 13 अनारक्षित, वार्ड नंबर 14 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड नंबर 15 आनरक्षित के लिए आरक्षित किया गया है।

वार्डों के आरक्षण के बाद अब चुनावी माहौल देखने को मिलेगा। आगामी चुनावों में बढ़ते मतदाताओं और बदलते समीकरणों के बीच प्रत्याशियों को हर एक वोट के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। वार्डों के आरक्षण के बाद उम्मीदवार अपनी-अपनी ओर से तैयारी प्रारंभ करेंगे। वहीं लोगों से संपर्क साधने की कोशिश करेंगे। अब देखना होगा कि कौन इस चुनावी महासंग्राम में बाजी मारता है। 

यह खबर अपडेट किया जा रहा है। राजिम, फिंगेश्वर, छुरा, कोपरा, मैनपुर के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया जारी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने नया आदेश किया जारी, आरक्षण प्रक्रिया को किया स्थगित

Related Articles

Back to top button