ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, रायपुर में मैच को लेकर आया बड़ा अपडेट
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर:- आइसीसी वनडे विश्व कप 2023 (ICC ODI World Cup) का बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) ने वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) का शेड्यूल (Schedule) जारी कर दिया है। इसमें रायपुर में मैच के मेजबानी को लेकर छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई (BCCI) की ओर से जारी शेड्यूल (Schedule) के अनुसार वर्ल्ड कप (ODI World Cup) का एक भी मैच रायपुर में नहीं खेला जाएगा।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट फैंस को झटका
आपका बता दें कि अक्टूबर-नवंबर महीने में वर्ल्ड कप 2023 के मैच होना है। विश्व कप के यह मुकाबला भारत के 12 मैदानों पर खेले जाएंगे। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमी भी कयास लगा रहे थे कि रायपुर को वर्ल्ड कप 2023 के एक मैच की मेजबानी मिल सकती है, लेकिन रायपुर में एक भी मैच की मेजबानी नहीं मिली है। इससे क्रिकेट प्रेमियों को एक बड़ा झटका लगा है।
आपको बता दें कि रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के अलावा कई इंटरनेशनल स्तर के कई मैच खेले जा चुके हैं। यहां इसी साल 2023 में 21 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच खेला गया था। इसी वजह से क्रिकेट प्रेमी कयास लगा रहे हैं, रायपुर स्टेडियम को भी भारतीय टीम के एक मैच की मेजबानी मिल सकती है, लेकिन शेड्यूल जारी होने के बाद उन्हें निराश होना पड़ा।