नवापारा ब्रेकिंग : रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा : रथ खीचनें के दौरान दबने से युवक की मौत
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम :- नवापारा से बड़ी खबर सामने आ रही है। रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। एक युवक इसकी चपेट में आ गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। घटना नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को रथयात्रा का पर्व देशभर में मनाया है। नवापारा में भी इस पावन अवसर पर नगर के सुप्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर से पूजन के बाद भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा व बलदाऊ का रथ धूमधाम से बाजे-गाजे के साथ निकाला गया। इसके पीछे सत्यनारायण मंदिर एवं सांई मंदिर से पहुंचे रथ पर भी जगत के नाथ सवार थे। रथ यात्रा समाप्ति के पश्चात यत्र अपने-अपने निर्धारित स्थान पर वापिस लौट गए।
इसी बीच सांई मंदिर रथ के पीछे चल रहे एक युवक दुर्घटना का शिकार हो गया। नवापारा पेट्रोल पंप के पास की यह घटना बताई जा रही है। युवक तत्काल इलाज के लिए नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां उसे मृत घेषित कर दिया है। युवक की पहचान मोहित रात्रे पिता शेखर रात्रे 16 वर्ष के रूप में हुई। वह खोलीपारा स्थित किसी रिश्तेदार के यहां घूमन आया था।
जानकारी के अनुसार सांई मंदिर का रथ वापिस लौट रहा था। तभी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास रथ अनियंत्रित हो गया और पलट गया। इस हादसा में रथ का गुमब्ज युवक पर जा गिरा और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए नवापारा स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की जानकारी पर नवापारा थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। आगे के कार्यवाही में जुट गई है।
आपको बता दें कि कुर्रा से नवापारा पुल तक सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके कारण मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जगह-जगह गढ्ढे है। यह हादसा भी इसी का परिणाम है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने कारण रथ अनियंत्रित हो गया है और यह घटना घट गई।