गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा : दर्शन करने भक्तों की रही भारी भीड़
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम :- मंगलवार को रथयात्रा के शुभ अवसर पर नगर के सुप्रसिद्ध राधाकृष्ण मंदिर से पूजन के बाद भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा व बलदाऊ का रथ धूमधाम से बाजे-गाजे के साथ निकाला गया। इसके पीछे सत्यनारायण मंदिर एवं सांई मंदिर से पहुंचे रथ पर भी जगत के नाथ सवार थे। निर्धारित समय पर मंदिर के बाहर खड़े रथ पर तीनों की प्रतिमाएं स्थापित कर नगर भ्रमण के लिए निकले।
रथ के साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस और विद्युत अमला चल रही थी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी रथ के सामने चल रही थी। भारी भरकम रस्सों से रथ को खींचने का पुण्यलाभ लेने तथा गजामूंग का प्रसाद पाने के लिए भक्तों का जनसैलाब रथ के साथ-साथ चल रहा था। काली माता मंदिर के पास विधायक धनेंद्र साहू अपने समर्थको के साथ भगवान जगन्नाथ जी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के नागरिको की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना किया। उनके साथ नपा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, मंडी अध्यक्ष गोपेश साहू, राकेश सोनकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नगर पालिका के पास पूर्व कृषि चंद्रशेखर साहू पूजा अर्चना करने पहुंचे। यहां भाजयुमो नेता किशोर देवांगन, पूर्व पार्षद रूपेन्द्र चंद्राकर सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इसके अलावा नगर के वरिष्ठजन, समाज सेवी, पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। रथयात्रा के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी के अलावा टीआई सत्येंद्र सिंह श्याम पुलिस जवानों के साथ मोर्चा संभाले हुए थे।
रथ खींचने के लिए जहां भक्तों के बीच काफी होड़ मची हुई थी, वहीं गजामूंग-चना का प्रसाद प्राप्त करने लोग टूट पड़े थे। भगवान के दर्शन के लिए समूचे शहर सहित आसपास गांवों से पहुंचे लोगों की ऐतिहासिक भीड़ लगी रही। रथ में भगवान जी के साथ प्रसाद वितरण के लिए पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल बैठे थे। वहीं सत्यनारायण मंदिर वाले रथ में राजकुमार कंसारी, पप्पू महराज लगे हुए थे। इसके साथ ही मंदिर के गिरधारी अग्रवाल, मोहन गोविंद अग्रवाल, पं.ब्रम्हदत्त शास्त्री, कंसारी समाज के लोग व सदस्य, सांई दरबार मंदिर के पदाधिकारी एवं अनेक युवा व्यवस्था को बनाने में जुटे रहे।
इस दौरान शहर के दोनों व्यस्ततम मार्ग सदर बाजार और गंज रोड में दर्शनार्थियों की बेतहाशा भीड़ थी। इसके अलावा मार्ग में दोनों ओर खड़े श्रध्दालु पुण्यलाभ की इस प्रक्रिया को दोहराते रथों को आगे बढ़ाते रहे। रथों के आगे पारंपरिक राऊत नाचा की धर्ममय माहौल बनाते चलते रही। ग्रामीण अंचलों से पहुंचे बड़ी संख्या में श्रध्दालु विशेष महिलाओं की भीड़ अत्यधिक होने के कारण बस स्टैण्ड से गंजरोड मार्ग पर भारी जनसैलाब रथ के चारों ओर दिखाई देने लगा।
नवापारा ब्रेकिंग : रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा : रथ खीचनें के दौरान दबने से युवक की मौत