भाजपा नेता हत्या मामले में बड़ा खुलासा : पूरे परिवार ने मिलकर उतारा मौत के घाट, फिर लाश को ठिकाने लगाने अपनाया ये तारिका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कुछ दिन पहले मुंगेली जिला में रोड किनारे एक लाश मिली थी जिसकी पहचान भाजपा नेता शत्रुघन साहू के रूप में हुई थी, सर पर गहरे जख्म के निशान मिले थे। इसलिए पुलिस अंदेशा जता रही थी कि मृतक की हत्या की गई है।
मामले की जांच करने पर घर में पारिवारिक कलह की जानकारी मिली घर जाकर जांच करने पर फावड़े पर खून के निशान और कार में भी खून के धब्बे थे जिसके आधार पर परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस की कड़ाई से पूरा सच सामने आ गया। शत्रुघन साहू को जान से मारने वाले और कोई नहीं उसकी पत्नी, बेटा, बहू और बेटी ही थे। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि शत्रुघन शराब पीकर घर पर गाली गलौज लड़ाई झगड़ा मारपीट करता था, जिससे पूरे घर वाले परेशान हो गए थे
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के मुताबिक शत्रुघन साहू उस रात फिर से घर पर लड़ाई झगड़ा किया था ऐसे में उसका बेटा ताव में आकर अपने पिता के सर पर हावड़ा से वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई फिर पांचों ने मिलकर लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपनी कार से लाश को ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया।