खेत में मिली अधजली लाश की गुत्थी सुलझी : जमीन विवाद में युवक की हत्या, जानिए किसने उतारा मौत के घाट
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- खेत में मिली अधजली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। जमीन और पैसे के लेनेदेन के विवाद के चलते जीजा ने गला दबाकर साले को मार दिया था। फिर सबूत मिटाने लाश को पैरे से जला दिया था। आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला बिलापुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह बकरी चराने गए चरवाहे खेत में एक व्यक्ति का शव जला हुआ देखा था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। लाश की पहचान ग्राम निगारबंद निवासी सूरज लोधी (19 वर्ष) के रूप में हुई। सूरज राजमिस्त्री का काम करता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। जांच में पता चला कि वह शराब पीने आदी था। उसके माता-पति की मौत हो चुकी है। वह घर में अकेले रहता था।
पुलिस ने संदेह के आधार पर सूरज के दोस्त व अन्य लोगों को पकड़कर पूछताछ की। तब पता चला कि सूरज लोधी ने अपनी 30 डिसमिल जमीन को जीजा अनूप वर्मा के पास गिरवी रखा था और उससे तीन लाख रुपए ले लिया था।
इसके बाद वह और 50 हजार रुपए की मांग कर रहा था। घटना के दिन 15 अप्रैल को वह शराब के नशे में अपने जीजा के घर पहुंचा और पैसे नहीं देने पर कीटनाशक पीकर उसे फंसाने की धमकी देने लगा। फिर कीटनाशक पी लिया, जिसके बाद डर से उसके जीजा अनूप वर्मा ने उसके सिर को बियर बोतल से मार दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद उसे घसीटकर कमरे में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसने पैरा लाकर लाश को खेत में ले जाकर जला दिया। आरोपी अनूप वर्मा के अपराध स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
खेत में मिली युवक की अधजली लाश : हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस