ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर: दो की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कुरूद के पास नेशनल हाईवे-30 में अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बड़ी मां और भतीजे की मौत हो गई। दोनों मृतक छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। हादसा शनिवार को दोपहर करीब 11 बजे का है।
कुरूद पुलिस के मुताबिक वार्ड नंबर 8 के डबरापारा निवासी शिरवंतीन (40) पति कृपाराम ढीमर और उनका 20 वर्षीय भतीजा डागेंद्र ढीमर दोनों भटगांव स्थित खोरपा छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शनिवार को दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। तभी नेशनल हाईवे पर कुरूद स्थित एक ढाबा के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों के सिर पर गंभीर चोट आने से मौत हो गई। सूचना पर कुरूद पुलिस घटना स्थल आई। पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है।