खेत में मिली युवक की अधजली लाश : हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- खेत में युवक की अधजली हुई लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर पहचान छिपाने शव को जला दिया गया होगा। पुलिस जांच में जुट गई है। मामला मामला बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रविवार को बकरी चराने गए चरवाहे की नजर खेत में जले हुए पैरे पर गई, तो उसके होश उड़ गए। उसे एक व्यक्ति का शव जला हुआ देखा। उसने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
राजमिस्त्री का काम करता था युवक
सूचना मिलते ही तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की पहचान ग्राम निगारबंद निवासी सूरज लोधी (19 वर्ष) के रूप में हुई। सूरज राजमिस्त्री का काम करता था। पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी। सूचना के मृतक के चाचा पहुंचे। उसने बताया कि सूरज
माता-पिता की हो चुकी है मौत
कई दिनों से काम पर नहीं गया था युवक के माता-पिता की मौत हो चुकी है। वो कई दिनों से काम पर नहीं गया था। बहरहाल पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर पहचान छिपाने शव को जलाने की कोशिश की गई है।