डॉक्टर्स डे पर चिकित्सक हुए सम्मानित: डॉक्टरों ने बताई ये खास बातें … पढ़िए पूरी खबर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस यानी नेशनल डॉक्टर्स डे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आपको बता दें कि यह खास दिन प्रसिद्ध चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय को समर्पित है, जिनका जन्म 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना में हुआ था। इस दिन को मनाने के शुरुआत साल 1991 से हुई थी। इसका मकसद जीवन बचाने वाले डॉक्टरों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करना है।
नवापारा नगर के डॉक्टर्स डे पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर बलजीत सिंह एवं अध्यक्षता डॉ राजेंद्र गदिया मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान धनवंतरी के तैल चित्र पर चंदन वंदन माल्यार्पण एवं सामूहिक आरती गान कर किया गया।
मुख्य अतिथि के आसंदी से डॉक्टर बलजीत सिंह ने कहा कि मानव सेवा ही प्रभु सेवा है सेवा करने के अनेक माध्यम हो सकते हैं जिसमें मैं भी चिकित्सा सेवा के माध्यम से सेवा करता हूं जब रोगी व्यक्ति निरोग हो जाता है तो मुझे आत्मिक सुख मिलता है और उस परमपिता परमेश्वर को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं जिसने मुझे इस काबिल बनाया कि मैं लोगों के सेवा कर सकूं ।
तत्पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ राजेंद्र गदिया ने कहा यह अवसर वर्ष में एक बार आता है और हम सभी चिकित्सक एक मंच में होते हैं जिसमें नगर एवं अंचल के चिकित्सक गण उपस्थित होते हैं यह समय हर्ष एवं यादगार के क्षणहोते हैं हम सभी डॉक्टर बलजीत से प्रेरणा लेकर नए जोश के साथ सेवा कार्य में लग जाते हैं यह दिन चिकित्सकों की एकता को और भी मजबूत करता है।
नगर के धार्मिक सामाजिक एवं जन कल्याणकारी संस्था श्री सालासर सुंदरकांड जन कल्याणकारी एवं हनुमान चालीसा समिति के संस्थापक राजू काबरा ने कहा कि आज डॉक्टर्स डे है इस अवसर पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई हो आप सभी चिकित्सकों के सेवा कार्य अतुलनीय योगदान को देखते हुए हमारी समिति आप सभी का सम्मान कर गौरवान्वित महसूस कर रही है ।
कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों में डॉक्टर बलजीत सिंह ,डॉक्टर गोपाल केला, डॉ प्रकाश गुप्ता ,डॉ टी एन रमेश ,डॉ राजेंद्र गदिया ,डॉ पुनीत गोस्वामी ,डॉक्टर सौरभ भांडगे ,डॉक्टर तेजेंद्र साहू, डॉ श्री चंद्र रावलानी ,डॉक्टर जीवन ज्योत सिंह ,डॉक्टर रमेश सोनसायटी ,डॉक्टर अंजनी जैन ,डॉ रामचंद्र मैहर ,डॉ उमेश भोई ,डॉक्टर सियाराम तारक, डॉक्टर फूल जी साहू, डॉक्टर डाली साहू ,डॉक्टर भावना साहू ,डॉक्टर रेशमा साहू ,डॉ तोषण साहू ,डॉक्टर भूपेश्वरी साहू, डॉ आशीष यदु ,डॉ लीला राम साहू ,डॉ हरीश साहू ,डॉ रमशिला साहू ,डॉ कमलजित साहू ,डॉक्टर सतरूपा साहू ,डॉ कुलदीप साहू ,की उपस्थिति रही।
उपस्थित सभी चिकित्सकों का सम्मान नगर के धार्मिक सामाजिक संस्था श्री सालासर सुंदरकांड जनकल्याण समिति तथा सालासर हनुमान चालीसा समिति संस्थापक राजू काबरा, पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ गिफ्ट प्रदान कर सम्मान किया गया जिसमें संरक्षक पवन यदु मोहन पंजवानी अध्यक्ष धरम कुमार साहू ,सुमित पंजवानी ,ओम प्रकाश शर्मा ,नंदकिशोर राठी ,भूपेंद्र चंद्राकर ,नेमीचंद साहू गुलाब साहू ,पप्पू साहू ,धनराज साहू ,कुलेश्वर चक्रधारी ,मनहरण शर्मा, भूपेंद्र साहू ,अध्यक्ष कविता इसरानी ,उपाध्यक्ष आरती काबरा ,तारिणी शर्मा ,डाली निषाद ,गीता साहू, ईशा देवांगन ,पिंकी साहू ,मोहनी साहू ,लक्ष्मी साहू ,साक्षी कंसारी ,दीपांजलि गोस्वामी ,रिया कंसारी वासनी साहू ,मुस्कान साहू, छाया साहू ,चंचल तारक, तनीषा तारक ,अनु शर्मा के साथ मिलकर सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश कुमार सोनसायटी ने किया एवं डॉ तेजेंद्र साहू चिकित्सा प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।