पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, इन जगहों के बदले गए निरीक्षक और SI, देखें पूरी सूची
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद:- गरियाबंद एसपी अमित तुकाराम कांबले ने जिले के कई थानों के प्रभारी बदल दिए हैं। जारी आदेश अनुसार राकेश मिश्रा गरियाबंद सिटी कोतवाली के नया थाना प्रभारी होंगे। साथ ही गौतम चंदगावडे को राजिम का नया थाना प्रभारी बनाया गया। सचिन गुमास्ता को मैनपुर के थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही थाना प्रभारियों को पदभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं। देखिए सूची…