बेटे को सलाह देना पिता को पड़ा भारी: बेटे ने उठाया खौफनाक कदम और…
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मामूली बात को लेकर एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। दरअसल, पिता ने अपने बेटे को घर मे सोते रहने के बजाय कुछ काम करने को कह दिया। पिता की इस बात से आक्रोशित बेटे ने डंडे से पीट पीट कर पिता की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। मामला चिल्फीघाटी थाना क्षेत्र के ग्राम शम्भूपीपर का है।
जानकारी के मुताबिक शम्भूपीपर के रहने वाला चारु बैगा कुछ काम नही करता था, जिसके कारण उसके पिता मंगल बैगा आये दिन काम करने के लिए ताना मारा करता था। बुधवार को मंगल बैगा जब काम के बाद लौटा तो उसका बेटा घर मे सोया हुआ था, जिस पर मंगल ने बेटे को कुछ काम करने की फिर सलाह दी। इससे चारू आक्रोशित हो गया और गुस्से में आकर अपने पिता को डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
बीच बचाव करने आई माँ भी कुछ नही कर पाई। बार-बार मना करने के बाद भी चारु डंडे से पिता को पीटते रहा, जिससे मंगल की मौत हो गई। घटना के बाद चारु जंगल की ओर भाग गया। परिजनों की शिकायत पर चिल्फीघाटी थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम से लिये भेज दिया है। वहीं खोजबीन के दौरान चारु को शम्भूपीपर के जंगल से ढूढ कर गिरफ्तार किया गया है। हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गयं है।