नाबालिग बच्ची से रेप: 7 माह की हुई गर्भवती, तबीयत बिगड़ी तब सामने आया मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में नाबालिग बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। घटना के बाद नाबालिग गर्भवती हो गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो की धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। यहां एक रेसीडेंशियल सोसायटी में नाबालिग घरों का काम करने जाया करती थी। यहां एक ड्राइवर ने पहले बहला फुसलाकर नाबालिग से दोस्ती की और उसके बाद शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने कई महीनों तक इस बारे में किसी कुछ न कहने की धमकियां भी दीं। लड़की सब कुछ सहती रही। मगर नाबालिग के गर्भवती होने की वजह से उसकी तबीयत काफी बिगड़ती चली गई, इसके बाद मामला घरवालों के सामने आया।
परिजनों ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई । पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आमानाका इलाके में ही रहने वाले ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग बच्ची की उम्र साढ़े 16 साल बताई जा रही है। वह 7 महीने की गर्भवती हो चुकी है और शारीरिक तकलीफों से जूझ रही है।