श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर विहिप की बैठक शनिवार को राजिम में : बड़ी संख्या में हनुमान भक्त होंगे शामिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- 6 अप्रैल को देश भर में हनुमान जयंती मनाया जाएगा, जिसे लेकर हनुमान भक्त द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में राजिम में भी हनुमान जयंती को लेकर आवश्यक बैठक रखा गया है।
यह बैठक शनिवार 18 मार्च 2023 को संध्या 5 बजे राजिम के प्राचीन श्रीराम मन्दिर आहूत की गई है। जिसमे विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के अलावा नगर वासियों उपस्थित रहेंगे। बैठक में हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां और भव्य शोभायात्रा के अलावा अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया जायेगा। विश्व हिन्दू परिषद, राजिम ने बड़ी संख्या मे सामाजिक जनों से इस बैठक मे समय पर उपस्थिति रहने हेतु आमंत्रित किया है।