शरीर पर साबुन लगाकर दो युवक ने की ऐसी हरकत: बारिश में बिना शर्ट के घूमते रहे, देखिए वीडियो…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में 2 युवको का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियों में दो युवक शरीर पर साबुन लगाकर बाइक से शहर में घूमने निकल गए। इधर जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। दोनों युवकों की तलाश की। जिसके बाद दोनों को थाने लाया गया और कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई गई। फिर दोनों ने माफी मांगते कहा कि ऐसा करना गलत है। मामला दंतेवाड़ा जिला के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार देवदास कर्मा और अंकुश कर्मा दंतेवाड़ा क्षेत्र के फरसपाल के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि, दोनों युवक बरसते पानी का मजा लेने बाइक पर निकल पड़े। दोनों युवक टी-शर्ट उतारी और शरीर पर साबुन लगा लिया। फिर बरसते पानी में बाइक से शहर की सड़कों पर निकल गए। टशन दिखाते हुए दोनों बस स्टैंड से होते हुए दंतेश्वरी सरोवर के रास्ते जय स्तंभ चौक तक गए थे। जब तक बारिश होती रही, तब तक ये दोनों युवक इसी तरह शहर की सड़कों और गलियों में घूमते रहे।
लोगों ने बनाया वीडियो
इसी बीच पीछे से आ रहे एक वाहन में सवार कुछ लोगों ने इनका वीडियो बना लिया। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब यह वीडियो पुलिस के हाथ लगा तो पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश की। फिर इन्हें ढूंढकर पुलिस थाना बुलाया गया। जहां दोनों युवकों ने माफी मांगी। पुलिस ने उन्हें उनकी इस करतूत की वजह से उठक-बैठक करवाया। साथ ही भविष्य में ऐसी हरकत न करने माफी मंगवाई गई।