प्रदेश के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, जारी हुआ आदेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ प्रदेश में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को सुबह से ही प्रदेश के कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा। वहीं सरगुजा संभाग के कई जिलों में सर्द हवाएं भी चलीं। कोहरे से हाईवे पर जहां लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई, वहीं सर्द हवाओं से कई शहरों में पारा गिरा है।
प्रदेश में शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया है। पहले अंबिकापुर उसके बाद अब मनेंद्रगढ़ जिले में भी प्राथमिक व मिडिल स्कूलों के छात्र छात्राओं को राहत देते हुए 7 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। शीत लहर व कोहरे के असर को देखते हुए जिला कलेक्टर ने यह निर्णय लिया है।
कलेक्टर पीएस ध्रुव ने मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में वर्तमान में पड़ रहे अत्यधिक ठंड, शीत लहर एवं कोहरे के प्रकोप के कारण शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत् छात्र एवं छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत छात्र,छात्राओं के लिये 04 जनवरी से 07 जनवरी तक कुल तीन दिवस का अवकाश घोषित किया है।यह अवकाश केवल छात्र एवं छात्राओं के लिये लागू होगा शिक्षको के लिये नही एवं परीक्षाएं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार संचालित होंगी।