सड़क किनारे मिली अज्ञात युवती की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस, हत्या की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में सड़क किनारे एक युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। इसलिए युवती की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार रायपुर के कौशल्या विहार (कमल विहार) सेक्टर-1 में मंगलवार दोपहर सड़क किनारे एक युवती की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब 18 वर्ष के आसपास है। युवती काले रंग की कपड़ा पहनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

आशंका जताई जा रही है कि युवती की दूसरी जगह हत्या के बाद शव यहां फेंका दिया गया होगा। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी के मामलों को खंगाला जा रहा है। वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तावित स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

घर में घुसकर भाई-बहन की हत्या, आंगन में खून से लथपथ मिला शव, इस बात की आशंका

Related Articles

Back to top button