किसानों के खाते में पहुंचा बोनस का पैसा, 25 लाख से अधिक किसानों के खातों में आए 12 हजार करोड़

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कृषक उन्नति योजना के तहत खरीफ धान खरीदी कर किसानों के खाते में समर्थन मूल्य के अंतर की राशि ट्रांसफर कर दिए हैं। 25 लाख 72 हजार किसानों के खाते में लगभग 12 हजार करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं। इस साल सरकार ने किसानों से 25 हजार मीट्रिक टन रिकॉर्ड धान की खरीदी हुई है।

इस अवसर पर सीएम साय ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया कि किसानों की प्रगति और खुशहाली ही हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश के अन्नदाताओं से हमने धान खरीदी संपन्न होने के पश्चात अंतर की राशि का भुगतान का जो वादा किया था, उसे पूरा करते हुए हमने इस वर्ष धान बेचने वाले कुल 25.49 लाख किसानों के खातों में आज लगभग 12 हजार करोड़ की राशि का एकमुश्त भुगतान कर दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

छत्तीसगढ़ में बना धान खरीदी में नया कीर्तिमान, महासमुंद जिला राज्य में पहले नंबर पर

Related Articles

Back to top button