20 साल बाद नवापारा पालिका की सत्ता BJP के हाथों में : भाजपा और कांग्रेस के 9-9 पार्षद, 3 पर निर्दलीय का कब्जा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा में अध्यक्ष समेत 21 वार्डों के परिणाम आने के बाद तस्वीर स्पष्ट हो गई है। पालिका में अध्यक्ष के लिए ओमकुमारी साहू ने कांग्रेस के स्वर्णजीत कौर को 3096 मतों से पराजित कर दिया। यहां भाजपा की ओमकुमारी साहू को 10554 वोट, कांग्रेस की स्वर्णजीत कौर 7458 वोट मिले। वहीं नगर के 21 वार्डों में से भाजपा और कांग्रेस को 9-9 वार्डों में जीत मिली, तो वहीं 3 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जीत हासिल की है।

मतगणना के दौरान गहमागहमी रहा माहौल

चुनाव परिणाम को लेकर शहरवासियों में पहले से ही उत्साह का वातावरण था। शनिवार सुबह से ही शहरवासियों की भीड़ हरिहर स्कूल के मैदान में पहुंच गई थी। मतगणना के दौरान स्थल में काफी गहमागहमी का माहौल था। इस दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मतगणना का काम 9.30 बजे शुरू हुआ। मतगणना का कार्य 7 टेबलों और तीन चरणों में संपन्न हुआ। मतगणना की तस्वीर स्पष्ट होने पर संबंधित प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ने लगी। समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी भी की। मैदान में समर्थकों का मेला लगा हुआ था।

पहले पोस्टल बैलेट की गणना

निर्वाचन अधिकारी एवं अभनपुर एसडीएम रवि सिंह, उप निर्वाचन अधिकारी एवं तहसीलदार सृजन सोनकर, उप निर्वाचन अधिकारी एवं सीएमओ प्रदीप मिश्रा की मौजूदगी में मतगणना शुरू की गई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की गई इसके बाद ईवीएम मशीन से मतों की गिनती शुरू की गई। जैसे-जैसे ईवीएम मशीन से मतों के आंकड़े सामने आते गए वैसे-वैसे विजयी प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। अंततः फायनल रिजल्ट सामने आने के बाद की स्थिति 9 भाजपा, 9 कांग्रेस, और 3 निर्दलीय पार्षदों ने जीत हासिल की।

वार्डों में इनकी हुई जीत

वार्ड नं. 1 से रवि साहू (भाजपा), 2 से रामरतन निषाद (कांग्रेस), 3 लोमेश्वरी साहू (भाजपा), 4 से संध्या राव (कांग्रेस), 5 से सहदेव कंसारी (भाजपा), 6 से कांग्रेस के तरुण कंसारी (कांग्रेस), 7 से हेमंत साहनी (कांग्रेस), 8 से केकती लता सोनवानी (निर्दलीय), 9 से टिकेश्वर गिलहरे (कांग्रेस), 10 से अर्जुन साहू (कांग्रेस), 11 से फागुराम देवांगन (कांग्रेस), 12 से भारत सोनकर (भाजपा), 13 से पूजा कंसारी (निर्दलीय), 14 से जीना निषाद (भाजपा), 15 से नम्मू ठाकुर (भाजपा), 16 से निर्मला साहू (भाजपा), 17 से सचिन सचदेव (भाजपा), 18 से जागेश्वर जग्गू यादव (निर्दलीय), 19 से दीपाली राजपूत (कांग्रेस), 20 भूपेंद्र बल्लू सोनी (भाजपा), 21 से अजय साहू (कांग्रेस) ने जीत हासिल की।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

निकाय चुनाव : प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, नवापारा पालिका में 79.12 प्रतिशत मतदान, देखिए पूरी सूची

Related Articles

Back to top button