निकाय चुनाव : प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, नवापारा पालिका में 79.12 प्रतिशत मतदान, देखिए पूरी सूची

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नगरीय निकाय चुनाव को लेकर गोबरा नवापारा नगर पालिका के जबरदस्त उत्साह देखा गया। अध्यक्ष और पार्षद नेता चुनने मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 8 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया था। मतदान के प्रति खासतौर से युवा वर्ग और महिला मतदाताओं को ज्यादा उत्साहित देखा गया है।

मतदान केन्द्रों में सुबह 8 बजे के पहले ही वोटरों की लाईन लगनी शुरू हो गई थी, जो दोपहर होते-होते बढ़ती चली गई। अनेक ऐसे मतदान केन्द्र रहे, जहां असक्त हो चले 80-90 वर्षीय बुजुर्गों का भी मतदान के प्रति उत्सुकता देखा गया। हरिहर हाई स्कूल, कन्या शाला, सदर बाजार स्कूल, कृषि उपज मंडी, सोमवारी बाजार, बालाक प्राथमिक शाला सहित सभी मतदान केन्द्रों में मतदान के प्रति अच्छा रूझान रहा।

इस दौरान भाजपा-कांग्रेस समेत निर्दलीय दल के प्रत्याशी मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते रहे। वैसे जनता ने अपना मत दे दिया है। उम्मीदवार का भाग्य ईवीएम मशीन में जमा हो गया है। अब 15 फरवरी को मतगणना होने के बाद शहर में नई सरकार का फैसला हो जाएगा।

भाजपा नेताओं ने मतदाताओं का रुझान भाजपा की तरफ बताते भाजपा प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है। वहीं कांग्रेस नेताओं ने माहौल को कांग्रेस के पक्ष कहते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत निश्चित बताया। चुनाव के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस के सख्त चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई है।

नवापारा पालिका में कुल मतदाताओं 23569 के लिए 26 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें दो मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र के रूप में बनाया गया था। जो कि हरिहर हाईस्कूल और गंज मंडी में स्थित था। नगर में कुल मतदाताओं में से 18647 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया इस तरह कुल 79.12 प्रतिशत मतदान हुआ।
उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित करने हेतु विशेष अभियान चलाये गये थे। जिसके परिणाम स्वरूप मतदाताओं में मतदान करने हेतु विशेष उत्साह दिखाई दिया। सामान्य प्रेक्षक श्रीमती इफ्फत आरा ने नवापारा पहुंचकर विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
रायपुर जिले के नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान के आंकड़ें

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी, कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक किया अपने मताधिकार का प्रयोग