मेकर्स की अनूठी पहल : लॉन्च किया कॉन्टेस्ट, मया के पाती लिखिए और पाइए प्यारा सा गिफ्ट

21 मार्च को रिलीज हो रही है मया के पाती

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आपने कभी ना कभी प्यार तो जरूर किया होगा। जाहिर है आपने मया की पाती भी लिखी ही होगी। दिल की बात व्हाट्सएप से या सोशल प्लेटफॉर्म मेसेज से, फ़ोन पर या इशारे से। किसी भी तरह अपने प्यार भरे जज्बात आपने पहुंचाए होंगे। अब समय आ गया उन्हीं यादों को साझा करने का। यह सुनहरा मौका लेकर आया है छत्तीसगढ़ी फिल्म मया के पाती के मेकर्स ने।

मया के पाती के डायरेक्टर जे नूतन पंकज ने बताया, हमारी फिल्म 21 मार्च को प्रदेशभर में एक साथ रिलीज हो रही है। टीम को तलाश है कि कौन सी ऐसी मया के पाती है जो अलग अंदाज़ और क्रिएटिविटी से लिखी गई हो। निर्देशक ने बताया, हम आपके संस्मरण जानना चाहेंगे और जिनके संस्मरण हमारी जूरी को पसंद आएंगे, हम उन्हें प्यारा सा गिफ्ट देकर सम्मानित करेंगे। 

साथ ही फिल्म के अभिनेता-अभिनेत्री संग मूवी भी देखने का मौका देंगे। आपको करना कुछ नहीं है, बस मया के पाती के नाम अनूठा पत्र लिखकर इस ईमेल आईडी cinema36chhattisgarh@gmail.com पर भेज दीजिए। साथ में अपना नाम और मोबाइल नंबर भी लिख भेजिए। चयन होने पर उनकी टीम आपसे कॉन्टेक्ट करेगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

छत्तीसगढ़ के अपने पसंदीदा कलाकारों को दीजिए वोट और दिलवाइए अवॉर्ड, इस लिंक से करें वोटिंग

Related Articles

Back to top button