सभी अधिकारी-कर्मचारी समय पर कार्यालय आना सुनिश्चित करे – डॉ गौरव सिंह

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :–  रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने समय सीमा की बैठक में कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय समय पर पहुंचे। बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। विलंब से कार्यालय आने वाले पर तथा समय से पहले कार्यालय छोड़ने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने राजस्व के लंबित प्रकरण का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय आने वाले जनता से सद्व्यवहार करें उनके समस्याओं को संवेदनशीलता से सुने और जल्द समाधान करने का प्रयास करें। डॉ सिंह ने कहा कि पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए, 70 वर्ष से अधिक आयु वाले हितग्राहियों को चिन्हित लाभ प्रदान करें। इसके लिए अभियान चलाकर कार्य करें। इस अवसर पर डीएफओ लोकनाथ पटेल नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर की अध्यक्षता में नेशनल ट्रस्ट कमेटी की हुई बैठक

नेशनल ट्रस्ट अंतर्गत लोकल लेवल कमेटी की बैठक का आयोजन डॉ कलेक्टर गौरव सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसके अंतर्गत गार्जियनशिप प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु दो प्रकरणों पर चर्चा की गई जिसमें आवेदिका विनीता मरकले को उनके भाई विवेक पद्माकर मुरकी का लीगल अभिभावक नियुक्त करने के लिए सहमति दी गई।

द्वितीय प्रकरण में कविता ओगरे द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अपने पति पंकज ओगरे का लीगल गार्जियनशिप के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया जिस पर सहमति दी गई। बैठक में सदस्य के रूप में राजकुमार शुक्ला, सिम्मी श्रीवास्तव, श्याम सुंदर रैदास संयुक्त संचालक समाज कल्याण एवं विनीता शर्मा उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

बिना हेलमेट वाहन चला रहे लोगों को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने रोका, दी समझाइश

Related Articles

Back to top button