धूमधाम से मनाया गया तीसरा ECCE दिवस, थीम रहा ‘रचनात्मक विकास’

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– महिला एवं बाल विकास विभाग की सहयोगी संस्था एडुवीव फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही गढ़बो बचपन प्रोजेक्ट के अंतर्गत 12 मार्च 2025 को रायपुर जिले में तीसरा ECCE दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिसमें 24 हजार पालकों ने भाग लिया। मार्च माह का थीम ‘रचनात्मक विकास’ था, जिसके अंतर्गत आंगनवाड़ी सुविधादाता द्वारा बच्चों एवं पालकों को रचनात्मकता के महत्व और इसकी आवश्यकता के बारे में उन्मुखीकरण किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य गतिविधि ‘सामग्री चुनें और बनाएं’ रही, जिसमें बच्चों और पालकों ने मिलकर मिट्टी के खिलौने बनाए। इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों को अपनी सृजनात्मक क्षमता को व्यक्त करने और कल्पनाशीलता को विकसित करने का अवसर मिला। इसके बाद, सभी प्रतिभागियों ने होली के पारंपरिक गीत गाए और पालकों एवं बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर हर्षोल्लास के साथ फागुन उत्सव का आनंद लिया और एक- दूसरे के साथ खुशियाँ बाँटी।

कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों और अभिभावकों को होली की शुभकामनाएँ दी गईं तथा उन्हें आगामी अप्रैल माह में आयोजित होने वाले चौथे ECCE दिवस में सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित किया गया। यह आयोजन जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री शैल ठाकुर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें जिले के परियोजना अधिकारीगण, पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं गढ़बो बचपन टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

सभी अधिकारी-कर्मचारी समय पर कार्यालय आना सुनिश्चित करे – डॉ गौरव सिंह

Related Articles

Back to top button