नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार, गर्भवती होने पर मामला आया सामने
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम :- नाबालिग का शारीरिक शोषण करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने नाबालिग को डरा धमकाकर कई कर शारीरिक शोरण करता रहा, जिससे वह गर्भवती हो गई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कुरूद थाना क्षेत्र का है।
गर्भवती होने पर निजी चिकित्सालय में कराया गर्भपात
पूरा मामला कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम नारी का है। नारी निवासी आरोपी शैलेष साहू ने जून 2022 से लगातार नाबालिग का बहला फूसलाकर और डरा-धमका कर शारीरिक शोषण करता रहा। इस बीच नाबालिग गर्भवती हो गई। आरोपी ने रायपुर के निजी चिकित्सालय में गर्भपात करा दिया। डाक्टरों ने इसकी सूचना रायपुर जिले के पंडरी थाने में दी। चूंकि घटना स्थल कुरूद थाना होने के कारण पंडरी पुलिस ने यह केस कुरूद थाने को सौंप दिया।
आरोपी गिरफ्तार
कुरूद पुलिस ने आरोपी शैलेष साहू के विरूद्ध 14 मार्च को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। विवेचना के दौरान नाबालिग का कथन, उसकी मां के बयान, मेडिकल दस्तावेज, महिला चिकित्सक से प्राप्त रिपोर्ट व अन्य रिपोर्ट के आधार पपर आरोपी शैलेष साहू का पतासाजी कर 27 मार्च के अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।