गरियाबंद पहुंची ED की टीम: जिला पंचायत सदस्य के निवास में चल रही जांच, पढ़िए पूरी खबर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद:- मंगलवार सुबह 5 बजे ED की टीम गरियाबंद जिला में दबिश दी है। ED की टीम रायगढ़ की कलेक्टर रानू साहू के मायके पाण्डुका पहुंची। यहां रानू की मां जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू और चचेरे भाई कांग्रेस नेता शैलेन्द्र साहू का दरवाजा खटखटाया है। सुबह पांच बजे पहुंचे अधिकारियों की टीम जांच कर रहे हैं।
मिली जानकारी अनुसार ED के अधिकारियों की एक टीम ने सुबह 5 बजे पाण्डुका में गरियाबंद की जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू और कांग्रेस नेता शैलेंद्र साहू का दरवाजा खटखटाया। पहले तो परिवारवालों ने टीम को अंदर नहीं आने दिया, लेकिन कुछ देर बाद टीम घर के अंदर चली गई। उसके बाद से टीम वहां जांच कर रही है। लक्ष्मी साहू कलेक्टर रानू साहू की मां हैं। वहीं शैलेंद्र साहू उनके चचेरे भाई हैं।

IAS Ranu Sahu
IAS Ranu Sahu

ED की टीम वहां दस्तावेजों को खंगाल रही है। बताया जा रहा है, मैनपुर में एक 12 एकड़ के तालाब के भी इस परिवार के नाम होने की जानकारी सामने आई थी, क्योंकि इसकी प्रारंभिक रजिस्ट्री में परिवार का नाम था। इस एंगल पर भी जांच की जा रही है। छापे की कार्रवाई के लंबा चलने की आशंका जताई जा रही है।
ED की एक बड़े सर्च ऑपरेशन के तौर पर 11 अक्टूबर की सुबह प्रदेश के 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके केंद्र में कोयला ढुलाई से जुड़ा नेटवर्क था। एजेंसी ने रायपुर के अलावा कोरबा, रायगढ़, महासमुंद आदि जगहों पर ध्यान केंद्रित किया।

Related Articles

Back to top button