बिग ब्रेकिंग – गैस सिलेंडर पर केंद्र सरकार ने तय की लिमिट जानिए अब साल मे कितने सिलेंडर मिलेंगे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-एल पी जी गैस सिलेंडर को लेकर एक खबर सामने आई है केंद्र सरकार ने नए नियम जारी कर दिए है मिडिया रिपोर्ट के अनुसार उपभोक्ता को एक साल में केवल 15 रसोई गैस की ही बिक्री की जाएगी महीने में आप केवल 2 सिलेंडर ही बुक कर पाएंगे |
यह नियम राजधानी के साथ साथ राज्य के हर जिले में लागू होगा ।सिलेंडरों की कालाबाजारी रोकने के लिए यह फैसला लिया गया ।अगर आप एक से अधिक कार्डधारक है तो भी सॉफ्टवेयर के जरिए यह पकड़ लिया जाएगा। अगर आप 15 से ज्यादा सिलेंडर लेना चाहते है तो आपको वैध दस्तावेज के साथ कारण भी बताना पड़ेगा की आपको ज्यादा सिलेंडर की जरुरत क्यों है |