पीएमश्री उत्कृष्ट विद्यालय का प्रधानमंत्री ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, नवापारा पीएमश्री हरिहर में फीता काटकर विधिवत रूप से किया गया उद्घाटन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ और लोकार्पण किया। इसी के साथ साथ सभी के लिए शिक्षा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री ने दो प्रमुख शैक्षिक पहल – राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूल और रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) – राष्ट्र को समर्पित की।
इसी कड़ी में शासन के निर्देशानुसार सभी पीएमश्री स्कूलों में माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सम्मान किया गया। इसी तारतम्य में अंचल के प्रतिष्ठित पीएमश्री हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय में भी इसका अनुकरण किया गया। पीएम श्री स्कूल का दर्जा मिलना पूरे नगर के लिए गौरव का क्षण रहा। इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ सिन्टू जैन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पीएम श्री योजना के तहत इस स्कूल को शामिल किया जाना हर एक नगरवासी के लिए सम्मान की बात है। संस्था प्राचार्य फाखरा खानम दानी ने पीएमश्री स्कूल से जुड़ी अपेक्षा के अनुरूप खरा उतरने की बात कही।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शाला विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ सिन्टू जैन, एसआर सोन, प्रदीप मिश्रा, रमेश पहाड़िया, अशोक गंगवाल, संस्था प्राचार्य फाखरा खानम दानी, छात्राओं में आकांक्षा गिलहरे, कविता भारती, वंशिका बंजारे, कृष चक्रधारी, ओमकार साहू, ऋषि श्रीवास, सृजल देवांगन, साक्षी देवांगन, छाया साहू, मोनाली साहू, याचना साहू, प्रतिष्ठा राजपूत, विधि साहू, रीतेश, गीतेश, मीतेश, लीलेश, खिलेश, गणपत सहित विद्यालय के हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्लाक में शिक्षक भूपेंद्र कंडरा चुने गए पोस्ट ऑफ मंथ, विनोबा ऐप पर मिले सबसे ज्यादा लाइक