शादी का प्रलोभन देकर नाबालिक से दैहिक शोषण – आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मामला अमलीपदर थाना का है प्रार्थी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.05.2019 को शाम करीबन 07:00 बजे उनकी नाबालिक लड़की अपने भाई को ढूंढने के लिए घर से निकली है जो वापस नही जिसे आस-पड़ोस व गांव में पतासाजी किया जो पता नही चला जो प्रार्थी द्वारा संदेह व्यक्त करने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना अमलीपदर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
विवेचना के दौरान लड़की की खोज जारी थी फिर  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि अपहृता को संदेही आरोपी द्वारा बहला  फुसला कर शादी का प्रलोभन देते हुए भगा ले जाकर तमिलनाडु में एक व्यक्ति अपने पास रखा है। पुलिस ने अपहृता लड़की के परिजन एवं रिश्तेदारों से अपहृता से मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क करवा कर उसे घर बुलाया और अपहृता लड़की को आरोपी के कब्जे से बरामद किया |
नाबालिक लड़की ने अपने कथन में बताया कि आरोपी के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले गया और ये जानते हुए भी की लड़की नाबालिक है  जबरदस्ती कई बार दुष्कर्म किया है, जिस पर प्रकरण में धारा 366, 376, (2)ढ भादवि .जोड़ी गई है। मामले में आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने व व्यक्ति द्वारा अपराध स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 14.11.2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पश्चात जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलीपदर उप निरीक्षक चंदन सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक कुबेर बंजारे आरक्षक रूपेश जयसवाल, रिजवान कुरेशी, रोहित साहू एवं अन्य कर्मचारियो की भूमिका सराहनीय रही |

Related Articles

Back to top button