छत्तीसगढ़ में पकड़ाए दो पाकिस्तानी नागरिक, फर्जी वोटर ID बनाकर रह रहे थे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में पुलिस ने दो पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया है। दोनों भारतीय नागरिकता प्राप्त किए बिना अवैध वोटर आईडी कार्ड के साथ रह रहे थे। मामला रायगढ़ जिले के जूट मिल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, रायगढ़ पुलिस द्वारा बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को लेकर सघन जांच अभियान चला रही है। इसी बीच जूटमिल थाना प्रभारी को सूचना मिली कि ग्राम कोड़ातराई में याकूब शेख के घर में दो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सत्यापन के लिए मौके पर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि अर्निश शेख और इफ्तिखार शेख पाकिस्तानी नागरिक हैं।

गलत जानकारी देकर बनाये फर्जी वोटर ID

दोनों के पास से वीजा, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड और बैंक पासबुक जैसे दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में पता चला कि पासपोर्ट पाकिस्तान का था और वीजा एलटीवी (लॉन्ग टर्म वीजा) प्रकार का था, जो और वैध है, लेकिन दोनों ने भारत निर्वाचन आयोग के फॉर्म नंबर 6 में गलत जानकारी देकर फर्जी वोटर आईडी और अन्य दस्तावेज तैयार किए थे।

ऐसे में पुलिस ने इफ्तिखार शेख (29 वर्ष) और अर्निश शेख (25 वर्ष) के खिलाफ धारा 199, 200, 419, 467, 468, 34 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

PAHALGAM Terrorist Attack : आतंकियों ने नाम पूछ पूछ कर मारी गोली, दो दर्जन से ज्यादा की मौत, रायपुर के एक कारोबारी की भी मौत

Related Articles

Back to top button