घर में घुस भाभी के साथ कर दिया ये कांड, FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– घर में घुस भाभी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी चचेरा देवर ने पुरानी रंजिश के चलते भाभी की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में महिला को गंभीर चोटें आई है। घायल महिला के सिर में 8 टांके आए, हाथ व कमर में भी गंभीर चोटें आई है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कांकेर जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार संजय पांडे पिता गया प्रसाद (55) ग्राम पंडरीपानी में अपने मामा के पुश्तैनी मकान में निवास करता है। पास ही उसके मामा के बेटे मुकेश दुबे पिता तिलक दुबे (54) का परिवार भी रहता है। बताया जा रहा है कि 4 मई को शाम लगभग 4.30 बजे मुकेश दुबे अपने घर में सोया हुआ था। इसी दौरान संजय पांडे हाथ में डंडा लेकर घर में घुसा। गाली गलौज करते हुए उसकी पत्नी से मारपीट करने लगा।

संजय पांडे द्वारा मारपीट करने से महिला के हाथ, कमर एवं सिर में गंभीर चोटें आई है। घटना की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते घायल महिला का मेडिकल जांच कराया। मेडिकल रिर्पाेट के आधार पर हत्या के प्रयास में धारा 109, बीनएनएस जोड़ा गया। पुलिस ने आरोपी संजय पांडे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

ससुराल पहुंचे दामाद की पीट-पीटकर हत्या, साला और उसका दोस्त गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button