गरियाबंद ब्रेकिंग: अज्ञात वाहन बाइक सवारों को मारी टक्कर, पंचायत सचिव समेत तीन दोस्तों की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीती रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार 10 फीट हवा में उछलकर गिरे। घटना गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक देवभोग क्षेत्र के ग्राम उरमाल के पास एक अज्ञात वाहन ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में मुंगिया पंचायत सचिव छवि नायक, पूर्व पंचायत प्रतिनिधि गणपति नायक और मुखगुड़ा निवासी महेश कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। सूचना देने के बाद पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी। जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया।

घटनास्थल के पास नंबर प्लेट बरामद

करीब 40 मिनट बाद एंबुलेंस 108 पहुंची और तीनों को देवभोग अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक नंबर प्लेट (CG 23 N 6737) बरामद की है। आशंका जताई जा रही है कि नंबर प्लेट दुर्घटनाग्रस्त कार की हो सकती है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक बोलेरो वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मारी। पुलिस ने नंबर प्लेट  के जरिए वाहन मालिक और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीनों युवक दोस्त थे। शनिवार को वे किसी काम से ओडिशा के सेंधमुड़ा के उरमाल गए थे। वहां काम खत्म करने के बाद वे अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत, दूसरा ट्रक चालक घायल

Related Articles

Back to top button