RTE Admission : आरटीई के तहत प्रवेश के लिए आज अंतिम दिन, जल्दी करें आवेदन, 30 हजार बच्चों को मिल चुका है प्रवेश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) रायपुर:- शिक्षा का अधिकार (RTE) (Right to Education) के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए सीट पाने वालों के प्रवेश की आज शुक्रवार को अंतिम तिथि है। इसके बाद रिक्त सीटों के लिए एक जुलाई से दोबारा आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। जिन बच्चों को आरटीई (RTE) की सीटें मिली हैं, उनमें से 30 हजार से ज्यादा का दाखिला हो चुका है।
जानकारी के मुताबिक इस सीजन आरटीई (RTE) की करीब 55 हजार सीटों में दाखिला दिए जा रहे हैं। हालांकि पिछली बार की तुलना में सीटों की संख्या 27 हजार तक कम हुई है। प्रवेश के पहले चरण में इनके लिए करीब 99 हजार आवेदन मिले थे। दस्तावेज़ सत्यापन के बाद लगभग 60 हजार फॉर्म सही पाए गए। मई में लॉटरी के जरिये सीटों का वितरण किया गया था।
इसके अनुसार ही संबंधित निजी स्कूलों में प्रवेश दिए जा रहे हैं। आरटीई (RTE) के माध्यम से निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण में 1 से 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। आरटीई (RTE) के माध्यम से प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार आरटीई आवेदनों की जांच 16 से 25 जुलाई तक की जाएगी। जिसके बाद 27 जुलाई से 2 अगस्त तक लॉटरी के जरिए सीटों का आवंटन किया जाएगा।